Spread the love
72 Views

नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता

नोएडा: हनीट्रैप कर लोगो से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह को संचालित करने वाले गैंग के मुखिया सहित 03 पुरूष व 02 महिलाओ को किया गया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 70,000 रूपये नकद व 05 अदद मोबाइल फोन(भिन्न भिन्न कम्पनी के) व 01 क्रेटा गाड़ी बरामद दिनांक 13/12/2024 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हनीट्रैप कर लोगो से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह को संचालित करने वाले गैंग के मुखिया सहित 03 पुरूष 1. लालू यादव पुत्र कैशो यादव 2. अंकित पुत्र वंशगोपाल वाजपेई 3. ललित पुत्र राजेन्द्र को कृष्णा होटल फेस-2 क्षेत्र से 02 महिलाओ 1. अंजली बैंसला पुत्री महाजन 2. सोनिया पुत्र हरीचन्द को बायोडायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया गया है।

अपराध का तरीका- दिनांक 13.12.2024 को वादी की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 608/2024 धारा 308(6)/115/(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना फेस 2 पंजीकृत हुआ। वादी द्वारा गूगल पर रियल मीट गर्ल्स सर्च किया जाता था । सर्च करने के बाद अलग अलग फोरम जैसे फनवतं और अन्य ऐसे वेबसाइट्स पर अपना फोन नंबर डाल देता था। जिसके बाद एक मोबाइल नम्बर से वादी के वाट्सएप्प पर कुछ लड़कियो के फोटो आने लगे और फिर एक लड़की की कॉल आयी। सामान्य बातचीत के उपरांत उस लड़की और वादी ने यथार्थ हॉस्पिटल के सामने तिकोना पार्क में दिनांक 23.11.2024 की शाम को मिलने का वादा किया और वादी अपनी गाड़ी लेकर उससे मिलने चला गया। कुछ समय बाद वादी की 02 लड़कियो से मुलाकात हुयी। मुलाकात के दौरान दोनो लड़कियां वादी से अभ्रद व्यवहार करने लगी और बोली 5 लाख रूपये मंगा लो वरना हम यहां पर शोर मचांयेगे इसी दौरान 02 लड़के वादी की गाड़ी में आकर बैठ गये और वे भी ब्लेकमेल करने लगे और वादी को डरा धमकाकर व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर वादी से 2,40,000 रूपये ऐठ लिये और पुनः कुछ दिन बाद फिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे वादी ने इस ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया। अभियुक्त लालू व अभियुक्ता अंजलि दोनों एक साथ लिवइन में रहते है और गिरोह के मास्टरमांइड भी है। 1. अभियुक्त के द्वारा लगभग दो दर्जन लोग शिकार अब तक बनाये गये है।  2. अभियुक्त के द्वारा लगभग 25-30 लाख रूपये की उगाही की गयी तथा इस पैसे को आपस में बाटकर खर्च कर लिया गया है। 3. अभियुक्त अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ़े थे। 4. अभियुक्त ग्राहकों से 5-10 हजार रुपए में डेट बुक करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः 1. लालू यादव पुत्र कैशो यादव नि0 गांव बेरापाट थाना तीसरी जिला गिरडी झारखण्ड हाल पता गांव मोरना सैक्टर 35 नोएडा उम्र करीब 24 वर्ष 2. अंकित पुत्र वंशगोपाल वाजपेई नि0 गांव मोहली थाना मोहली जनपद सीतापुर हाल पता बी 142, पंचशील विहार थाना मालवीय नगर दिल्ली उम्र 34 वर्ष 3. ललित पुत्र राजेन्द्र नि0 गांव ई 222 सैक्टर 1 ग्रेटर कैलाश 1 साउथ दिल्ली उम्र 32 वर्ष 4. अंजली बैंसला पुत्री महाजन नि0 ग्राम नांगड़ी थाना लोकई जिला गिरडी झारखण्ड उम्र 29 वर्ष 5. सोनिया पुत्र हरीचन्द नि0 म0न0 1518 न्यू इन्द्रा कालोनी थाना मनीबाजार, चन्दीगढ़ हाल पता सी0 56, सैक्टर 62 थाना सैक्टर 58 नोएडा उम्र 30 वर्ष बरामदगी का विवरण:- 1. नगद 70,000 रूपये, 2. 05 मोबाइल फोन ( भिन्न भिन्न कम्पनी के) 3. 01 क्रेटा गाड़ी रजि0न0 डीएल 4 सी एएक्स 7724

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed