Spread the love
116 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा

ग्रेटर नोएडा के जीएनओआईटी कॉलेज में आयोजित युवा सोच कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा कर, उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुल्क की मजबूती युवाओं के कंधे पर है तथा युवा ही इस देश का भविष्य हैं।

ऐसे में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। युवा ही देश की दशा व दिशा तय करता है। ऐसे में युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा व सही कार्य के लिए करना चाहिए, जिससे युवाओं के साथ देश व समाज की बेहतरी सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुल्क की तरक्की का ख्वाब आपके माध्यम से देखना चाहते हैं। इसलिए आप प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े और इस राष्ट्र को मजबूत करें। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में तत्पर रहने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

You missed