नोएडा। फेस वार्ता न्यूज़ संवाददाता :थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये फर्जी फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुये ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सप्लाई करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार। फैक्ट्री से भारी मात्रा में प्रोटीन के डिब्बे, कैप्सूल के डिब्बे, रैपर, पाउडर के बोरे, पैकिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन एवं मुहर आदि सामान (कीमत करीब-50 लाख रूपये) बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09.12.2024 को वादी द्वारा थाना सैक्टर 63 नोएडा पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें वादी द्वारा जी ब्लॉक प्लॉट नं0 जी-86 में स्थित कम्पनी से कुछ सप्लीमेन्ट ऑर्डर करने एवं उनके सेवन से पेट व लीवर मे परेशानी होना, चेहरे पर कील-मुहांसे हो जाने एवं कम्पनी के लोगो द्वारा वादी के साथ षडयंत्र कर धोखाधडी करना आदि के आरोप अंकित किये गये थे।
कार्यवाही का विवरण- उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सैक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा जी-86 सैक्टर 63 नोएडा पर जाकर जांच की गयी तो देखा कि बेसमेन्ट में 03 व्यक्ति खाली डिब्बो मे कुछ भर रहे थे तथा बेसमेन्ट में काफी मात्रा मे फूड सप्लीमेन्ट के भरे डिब्बे जिनमें रॉरेज कम्पनी के एवं द एथेलीट कम्पलीट न्यूट्रीशन प्रोटीन के डिब्बे एवं रैपर, पैकिंग मशीन, प्रिन्टिग मशीन आदि अन्य सामान रखा हुआ था। खाली डिब्बे भर रहे तीनो व्यक्तियों से खाद्य विभाग की तरफ से जारी लाईसेन्स या विनिर्माण लाइसेन्स/प्रमाण पत्र अथवा उपरोक्त कार्य से सम्बन्धित कागजात के बारे मे पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया और उनके पास किसी भी प्रकार का लाईसेन्स/प्रमाण पत्र या अन्य कोई कागजात नही मिला। खाद्य सुरक्षा टीम को मौके पर बुलाया गया तथा पुलिस व खाद्य विभाग की जांच में पता चला है कि उक्त तीनो व्यक्ति फर्जी फूड सप्लीमेंट तैयार कर सप्लाई कर रहे थे। इस प्रकार शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये आरोप सत्य पाये जाने पर थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा जांच के क्रम में फर्जी फूड सप्लीमेन्ट बहुत कम खर्चे मे तैयार कर ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बेचने व असली फूड सप्लीमेन्ट के रुप मे ग्राहको को 4 से 5 गुना कीमत पर डिलीवर करने एवं ग्राहको के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त 1-साहिल यादव पुत्र मुकेश यादव 2- हर्ष अग्रवाल पुत्र प्रमोद अग्रवाल 3-अमित चौबे पुत्र सुरेश चौबे को जी-86 सैक्टर 63, नोएडा से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा में प्रोटिन के डिब्बे, कैप्सूल के डिब्बे, खाली रैपर, छोटे बडे पैकेट, खाली डिब्बे, 10 बोरे पाउडर, नीला छोटा ड्रम, पैकिंग मशीन, प्रिन्टिंग मशीन, 03 मुहर आदि अन्य सामान बरामद किया गया।
अपराध करने का तरीका अभियुक्त साहिल यादव द्वारा वर्ष 2017-2018 में हरियाणा में फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कम्पनी एडवांस न्यूट्रा टेक में काम किया था। वहां से काम सीखने के बाद अभियुक्त साहिल यादव द्वारा खुद की रॉरेज के नाम से जी-86 में दिनांक 01.12.2024 को कम्पनी बनायी तथा हर्ष को अपना पार्टनर बनाया एवं अमित को कम्पनी में मैनेजर के रूप में नियुक्त कर फर्जी फूड सप्लीमेंट बनाने का काम शुरू कर दिया। अभियुक्तगण फर्जी फूड सप्लीमेंन्ट का डिब्बा तैयार कर अपनी कम्पनी का रैपर लगाकर उसे ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बेचते थे, जहां से जिम जाने वाले युवक-युवतियो के इनके पास आर्डर आते थे। अभियुक्तगण आर्डर आने के बाद 3500/रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से कोरियर के माध्यम से अपने द्वारा तैयार किया गया फर्जी फूड सप्लीमेन्ट ग्राहको को सप्लाई करते थे। इस प्रकार तैयार किये गये प्रति डिब्बा पर 4 से 5 गुना तक कीमत लेकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोग मिलकर फर्जी फूड सप्लीमेन्ट का कच्चा माल जगह-जगह से बहुत सस्ते दामों में खरीदते है। फिर उस माल से कम कीमत में फर्जी फूड सप्लीमेन्ट का डिब्बा तैयार कर अपनी कम्पनी का रैपर लगाते थे तथा उसे असली बताकर प्रति डिब्बे पर 4 से 5 गुना तक कीमत लेकर तैयार माल की सप्लाई नोएडा, दिल्ली, हरियाणा एवं जगह-जगह करते थे। हम यह फर्जी सप्लीमेन्ट बहुत कम खर्चे मे तैयार करते थे और असली फूड सप्लीमेन्ट के रुप मे ग्राहको को ऊंची कीमतो मे बेच देते थे। अभियुक्त फर्जी फूड सप्लीमेन्ट का कच्चा माल किस जगह से ला रहे थे तथ कहां-कहां भेज रहे थे तथा इनके गिरोह में कौन-कौन शाामिल है। इस सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः1-साहिल यादव पुत्र मुकेश यादव मूल पता एच-404, सुपरटैक आईकन न्याय खण्ड-1 इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद हाल पता एच-1001 सुपरटैक आईकन न्याय खण्ड-1 इन्दिरापुरम, जनपद गाजियाबाद (उम्र करीब 27 वर्ष) (मालिक)
2-हर्ष अग्रवाल पुत्र प्रमोद अग्रवाल निवासी फ्लैट न0 1102, टावर-1 ऑरेन्ज काउंटी इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद (उम्र 28 वर्ष) (मालिक)
3-अमित चौबे पुत्र सुरेश चौबे निवासी म.न. 335 गली न-4 सरस्वती कॉलोनी, साहिबाबाद गाँव थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद (उम्र 30 वर्ष) (मैनेजर)
बरामदगी का विवरण–
1-प्रोटिन के बडे डिब्बे- 33 (RAWARAGE कम्पनी के)
2-कैप्सूल के छोटे डिब्बे- 2050 , 3-खाली रैपर छोटे बडे- 10 पैकेट, 4-खाली डिब्बे छोटे- 5500, 5-पाउडर के बोरे- 10 (मेटाडेक्सट्राइन पाउडर, केफिन, कोका पाउडर, एसएमपी पाउडर, अश्वगंधा, चोकलेट पाउडर),6-नीला छोटा ड्रम- 01, 7-पैकिंग मशीन, 8-प्रिन्टिंग मशीन, 9-03 मोहर
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 560/24 धारा 318(4)/61(2) बीएनएस थाना सैक्टर 63, नोएडा