फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा
यदि किसान अपनी आबादी या 10 परसेंट प्लॉट माँगने जाते हैं तो उसको बदले में लाठियां और जेल मिलती है सरकार, प्राधिकरण व,बिचौलिया मिलकर अरबों खरबों रुपये कमाते हैं:
ग्रेटर नोएडा:- किसान पिछले कई सालों से अपनी आबादी ,10 परसेंट प्लाट , और बैक लीज़ आदि माँगो को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलनरत हैं कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बने हुए लगभग 33 वर्ष और नोएडा प्राधिकरण प्राधिकरण को बने हुए 48 वर्ष हो चुके है लेकिन जिन किसानों की ज़मीन पर शहर बसाया गया है उन किसानों की समस्या जस की तस है यदि किसान अपनी आबादी या 10 परसेंट प्लॉट माँगने जाते हैं तो उसको बदले में लाठियां और जेल मिलती है सरकार, प्राधिकरण व,बिचौलिया मिलकर अरबों खरबों रुपये कमाते हैं लेकिन किसान और उनके बच्चों के लिए उनके पास कोई योजना और नीति नहीं है सरकार का रवैया पूर्णरूप से किसान विरोधी है
तीन सो किसानों को जेल भेज दिया गया है जोकि बहुत ही निंदनीय है आज़ाद समाज पार्टी सरकार व प्रशासन की इस कार्रवाई का पुरज़ोर तरीक़े से विरोध करती है
आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एड रविन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद जी से बात करके इस मामले को लोक सभा में उठाया जाएगा यदि जरूरत पड़ी तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे और आन्दोलन करेंगे आज़ाद समाज पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है