Spread the love
8 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:- 

कालेज के कैंपस डायरेक्टर ने इंटरनल एडवांस टीचिंग-लर्निंग प्राॅसेस के बारे में विस्तार से समझाया।

 ग्रेटर नोएडा:- राजकीय बालिका इण्टर कालेज की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की 250 छात्राओं ने एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में विजिट किया। छात्राओं ने कालेज में आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस, इंटर्नेट ऑफ थिंग्स और मशीन लर्निंग की एडवांस लैब,माडर्न लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स क्लब व स्मार्ट क्लास रूम देखा।

तथा हैण्ड्स-ऑन प्रेक्टिस किया। छात्राओं को भविष्य के कोर्स ऑप्शन के बारे में बताया गया। इंजीनियरिंग, बीबीए , बीसीए,बीकाॅम,बीफार्म,डीफार्म पाठ्यक्रम में जाॅब ऑप्शन ,पैकेज और भविष्य में स्कोप के बारे में बताया गया। तथा उनके माइण्ड सेट के हिसाब से पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया। तथा उनके दिमाग में चल रहे बहुत से प्रश्नों का जवाब दिया गया। कालेज की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड डाॅ मुक्ता जोशी तथा डाॅ आदर्श श्रीवास्तव ने विभिन्न ऑप्शन के बारे में समझाया। स्कूल ऑफ बिजनेस के डायरेक्टर डाॅ अमित गुप्ता ने बीबीए बीसीए बीकाॅम पाठ्यक्रम की बिबिधता तथा स्पे इयलिटी के बारे में ब्रीफ किया। डायरेक्टर प्लानिंग डाॅ सुनील मिश्रा ने कालेज के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट ट्रेक रिकार्ड के बारे में बताया। और बताया कि पालीटेक्निक करके आयुष तिवारी ने कैसे 25 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज हासिल किया। कालेज के कैंपस डायरेक्टर ने इंटरनल एडवांस टीचिंग-लर्निंग प्राॅसेस के बारे में विस्तार से समझाया। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने छात्राओं को बताया कि कैसे आज हमारी छात्राएं टेक्नालॉजी फील्ड में छात्रों से अग्रणी है तथा देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed