Spread the love
12 Views

फेस वार्ता।

“टेबलेट वितरण समारोह में बोले जेवर विधायक, मेडिकल के छात्र-छात्राएं डिजिटाइज़ेशन मोड आएं और चिकित्सीय पद्धति के ज्ञान को आगे बढ़ाएं”

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऑफ मेडिकल साइंस के एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को टैबलेट्स वितरित किए।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके बाद टेबलेट्स का वितरण किया गया।

 विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि “डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है तथा मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल मोड बेहतर प्लेटफार्म है, जो चिकित्सीय ज्ञान को एक नया आयाम देता है।”

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “मेडिकल की पढ़ाई में डिजिटल के माध्यम से मिलने वाली जानकारियां अधिक से अधिक हासिल करें तथा टैबलेट्स के माध्यम से नए-नए शोध कार्य करने का भी प्रयास करें। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने बच्चों से कहा कि चिकित्सीय पद्धतियों को बेहतर बनाने के लिए डिजिटाइजेशन बहुत जरूरी है। इस मौके पर मैं एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने के अवसर पर बधाई देता हूं। इस मौके पर डायरेक्टर डॉ. डा0 सौरभ श्रीवास्तव, निदेशक डा0 रम्भा पाठक, संकायाध्यक्ष (एकेडमिक), डा0 रंजना वर्मा, संकायाध्यक्ष (परीक्षा), डा0 मनीषा सिंह, संकायाध्यक्ष (गुणवत्ता), डा0 सतेन्द्र कुमार, संकायाध्यक्ष (छात्र कल्याण), डा0 पी0एस0 मित्तल, संकायाध्यक्ष (कार्य), डा0 अनुराग श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष (प्रशासन), डा0 शिवानी कल्हन, विभागाध्यक्ष एवं आचार्य, पैथोलॉजी, डा0 भारती भण्डारी, विभागाध्यक्ष एवं आचार्य, फिजियोलॉजी, डा0 सी0डी0 त्रिपाठी, आचार्य एवं विभागाध्क्ष, फार्माकोलॉजी, डा0 आइजेन भटटाचार्य, आचार्य, बायोकैमिस्ट्री, डा0 नीतू भदौरिया, प्रधानाचार्या, नर्सिंग कॉलेज, डा0 अंजू रानी, सह आचार्य, फोरेन्सिक मेडिसिन आदि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *