फेस वार्ता
ग्रेटर नोएडा: भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के उद्घाटन में उ० प्र० के शिक्षामंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि यह शिक्षा जगत का महासंगम और महा तीर्थ है। तीन दिवसीय इस शिक्षा जगत के कार्यक्रम के महासंगम से आने वाली पीढ़ीयों को बहुत कुछ सीखने मिलने जा रहा है। उनको अपने सपनों को आकार देने के लिये नये से नये रास्ते मिलेंगे। शिक्षा जगत का यह महाथीर्त आज के इन नन्हें बच्चों के चहुँमुखी विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
माननीय शिक्षा मंत्री जी जब गलगोटियाज विश्वविद्यालय के स्टाल को देखने पहुँचे तो उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनायी गयी इलैक्ट्रिक सौलर बस की सवारी का आनंद लिया। उनके साथ में आईएएस प्रेरणा सिंह एसीईओ ग्रेटर नौएडा, भारत शिक्षा एक्सपो के चैयरमैन डा० हरीवंश चतुर्वेदी विशेष रूप से बस में उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं हमारे देश के विद्यार्थी। नये से नये कीर्तिमानों की स्थापना कर रहे हैं हमारे देश के युवा। उसके बाद उन्होंने (जीआईसी राइज़ ) गलगोटियाज इन्यूबेशनसैन्टर फ़ॉर रिसर्च, इनोवेशन, स्टार्टअप, आईओएस डेवलपमेंट सैंटर एक्सक्यूसाइट स्पोर्ट्स सैंटर की कार्यप्रणाली और होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिये गलगोटियाज विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के लिये सभी अतिथियों और मंत्री जी में बहुत-बहुत सराहना की।भारत शिक्षा एक्सपो 2024 एक महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, संस्थानों और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं सहित भारत के शैक्षिक परिदृश्य में विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है। यह शिक्षा में नवीनतम रुझानों, प्रौद्योगिकियों और प्रगति को प्रदर्शित करने, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और शैक्षिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग बनाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। इस अवसर पर गलगोटियाज विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने विद्यार्थियों को अपना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, दूर दृष्टि, पक्का इरादा और अनुशासन ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं। आगे उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो 2024 भारतीय शिक्षा के भविष्य को आकार देने, शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र में अंतराल को पाटने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बनने के लिए तैयार है।हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।उन्होंने सभी के लिये अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम में गलगोटियाज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा० के० मल्लिखार्जुन बाबू , प्रो वाइस चांसलर डा अवधेश कुमार, कुल सचिव डा० नितिन गौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बात की जानकारी भगवत प्रसाद शर्मा मीडिया कार्यकारी गलगोटियास विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश ने दी