Spread the love
140 Views

19 total views , 1 views today

फेस वार्ता।भारत भूषण शर्मा 

ग्रेटर नोएडा: वनस्थली पब्लिक स्कूल, जीटा-1, ग्रेटर नोएडा में 12 नवंबर 2024, मंगलवार को ‘किड्स कार्निवाल 2024’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें ग्रेटर नोएडा के 11 प्रमुख प्लेवे स्कूलों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस विशेष अवसर पर अल्पाइन, शीला जी, ब्लूमिंग टॉट्स, क्रिएटिव किंगडम, ओजस्वा, क्यूरियस माइंड, जैक एंड जिल, गोल्डन स्टार, जोली किड्स, मकूनस और किड्स कैंपस के लगभग 300 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी शानदार प्रस्तुतियों और जोश के साथ पूरे माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके बाद बच्चों ने विविध खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेकर दिन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मैजिक शो रहा, जिसने बच्चों और सभी उपस्थित दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।

समापन समारोह में स्पोर्ट्स और अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और सहभागी स्कूलों के हेड्स को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सना जैन ने सभी स्कूल हेड्स का इस कार्यक्रम में आने के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया और इस आयोजन की सफलता में सहयोग देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

You missed