Spread the love
112 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

गौतमबुद्धनगर 06 नवंबर, 2024:जिला अधिकारी गौतमबुद्धनर मनीष कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि गेल(इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार का एक उपक्रम व एक महारत्न कंपनी है, जो पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आती है। गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा भूमिगत बिछाई गयी गैस पाइपलाइन में उच्च दवाब की अत्यंत ज्वलनशील प्राकृतिक गैस प्रवाह करती है।

उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम और खनिज पाइपलाइन (भूमि उपयोग के अधिकार का अर्जन) अधिनियम, 1962 के प्रावधान के अन्तर्गत अधिग्रहित भूमि पर भवन निर्माण, बाउण्ड्री वाॅल बनाना, बोर वेल करना, मिट्टी की खुदाई करना, तालाब बनाना, वृक्षारोपण या अन्य कोई संरचना का निर्माण कार्य करना प्रतिबंधित है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित ग्रामों में गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा अधिग्रहित भूमि पर भवन निर्माण, बाउन्ड्री वाॅल, बोर वेल, मिटटी की खुदाई, तालाब बनाने या अन्य कोई सरंचना का निर्माण कार्य न होने दिया जाये।