Spread the love
3 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा 

गौतमबुद्धनगर:- जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला व महानगर नोएडा कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर व महानगर कांग्रेस नोएडा द्वारा प्रेषित किया गया। उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश पांडेय को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि विगत दिनों प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया गया। उक्त स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद का नाम हटा दिया गया, जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। सरकार के इस घृणित कार्य से सिर्फ काशी ही नहीं पूरे प्रदेश के लोग आहत हुए हैं और दुःखी हैं ।

बाबू सम्पूर्णानन्द जैसे लोकप्रिय मनीषी, राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशीवासियों की भावनाओं का ही अपमान नहीं, बल्कि काशी की विद्वत आचार्य परम्परा और सत्य, त्याग, नैतिक मूल्यों, ईमानदारी आदि की एक आदर्श राजनीति की प्रेरणास्पद विरासत और आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है। दुर्भाग्य से इसे उस दल एवं उसकी सत्ता से जुड़े लोग नहीं समझ पाते हैं, जो लौह पुरुष सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम, मोटेरा, अहमदाबाद तक का भी नाम बदल कर ‘नरेन्द्र मोदी स्टेडियम करने की धृष्टता करते हैं । विडम्बना तो यह है कि जिन सम्पूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक नामकरण ‘वाराणसी’ करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उस वाराणसी नाम की आड़ लेकर आज एक स्टेडियम से सम्पूर्णानंद का ही नाम हटा दिया गया। प्रधानमंत्री जी खुद के हाथों से किये गये बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाने के इस गलत कार्य एवं उससे काशी के लाखों लोगों को हुए दुःख का संज्ञान लें और संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम फिर से बहाल किये जाने के निर्देश दें। यह भूल सुधार नैतिक धर्म है और काशी की भावनाओं के सम्मान का तकाजा है। महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अनैतिक काम का जहाँ पुरजोर विरोध करती है यदि शीघ्र ही जानबूझकर की गई इस इस गलती में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी इस विरोध को एक आंदोलन बनाने का काम करेगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ जिला कमांडर महाराज सिंह नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, नीरज लोहिया, किशन शर्मा, कल्पना सिंह, बॉबी प्रधान, मोहित भाटी एडवोकेट, पवन शर्मा, अरविन्द रेक्सवाल, अक्षय कोली, सुबोध भट्ट, सतीश चंद वाल्मीकि, रमेश बाल्मीकि, धीरे सिंह, सचिन भाटी, निशांत भाटी, अंकित यादव, नसीम खान, दीपक यादव, मुनेश यादव, रिंकू यादव, राधे खटाना, जावेद अंसारी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed