Spread the love
147 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

मानवता की सेवा में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 

आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की ज़िंदगी बचा सकता है:शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय।

ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर नोएडा द्वारा 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रज्ञान स्कूल, ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिसमें 40 यूनिट एकत्रित हुई। क्लब अध्यक्ष शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि मानव रक्त किसी फ़ैक्टरी में नहीं बनता है अतः यह अमूल्य है। एक यूनिट ब्लड देने मे आपका कोई ख़र्चा नहीं होता लेकिन आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिये वरदान बन सकता है।आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की ज़िंदगी बचा सकता है। कहते है कि

दीजिए मौक़ा अपने खून को किसी की रगो में बहने का यही लाजवाब तरीक़ा है कई जिस्मों में ज़िन्दा रहने का तो आइये और रक्तदान कीजिए क्लब से क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, रो0 सौरभ बंसल, रो0 राहुल शर्मा, रो0 विक्रमादित्य सैनी, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 एम पी सिंह, रो0 कुलदीप शर्मा व रो0 संजय गर्ग उपस्थित रहे।