Spread the love
161 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- दिनांक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 को हरीश इंटर कॉलेज लखनऊ कैंट उत्तर प्रदेश में दशहरे के उपलक्ष में तीन दिवसीय विशाल भव्य कुश्ती दंगल करवाया गया और इस दंगल में मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव सैफई उत्तर प्रदेश से एवं भारतीय शैली कुश्ती के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामाश्रय यादव गोरखपुर से और जिसमें की दंगल की पहले नंबर की कुश्ती जीती भारत केसरी पहलवान लाला यादव के पुत्र गाव बमेटा के पहलवान शक्ति यादव ने दंगल में पहले नंबर की कुश्ती जीती हरियाणा के पहलवान को चारों खाने चित करके दंगल में पहले नंबर की कुश्ती जीती और पहलवान शक्ति यादव को दंगल में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एवं भारतीय शैली कुश्ती के अध्यक्ष राम आश्रम यादव द्वारा 51 हज़ार रुपये की नगद राशि एवं एक गुरज प्रदान की गई

इसके अलावा 9 को मोर्र पहलवान हरियाणा को 21 हज़ार रुपए पर हराया,और 10 को शाकिर नूर पहलवान और शक्ति  के बीच कुश्ती का मुक़ाबला 31 हराज पर हुआ तीनों दिन लगा तार शक्ति ने अपना परचम लहराया ।