फेस वार्ता। बी पी सूर्यवंशी:-
नोएडा:- चौथे दिन की रामलीला का पूजा पाठ के बाद किया पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने शुभारंभ नोएडा। बुधवार को सेक्टर 46 के रामलीला मैदान में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा के चोथे दिन का शुभारंभ पूजा पाठ के बाद पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी द्वारा किया गया। उन्होंने रामलीला देखने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य कितना ही विद्वान और बलशाली हो, लेकिन गलत रास्ते पर चलने पर उसे उसका गलत परिणाम भुगतना पड़ता है।
इस अवसर पर कृष्ण स्वामी ने लीला मंचन का शुभारंभ करते हुए धनुष यज्ञ सभी देश के देशांतर के राजा महाराजा धनुष तोड़ने का प्रयास करते हैं की लीला का मंचन करते हैं,परंतु धनुष नहीं टूटा अंत में प्रभु राम जी गुरु वशिष्ठ से आज्ञा प्राप्त करके धनुष को तोड़ते हैं ,और सीता का स्वयंवर होता है। इसके पश्चात परशुराम जी का आगमन लक्ष्मण जी के साथ उनकी नोक झोक लीला का मंचन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि रामलीला एक ऐसा संदेश देती है, कि रावण कितना विद्वान और बलशाली था ।लेकिन गलत रास्ते पर चलने से उसे गलत परिणाम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि मनुष्य भी कितना ही विद्वान और बलशाली हो, अगर वह भी गलत रास्ते पर भटक जाता है, तो उसे भी गलत परिणाम भुगतने पड़ते हैं।श्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि सभी को भगवान राम के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष भाटी एजीएम सामान्य प्रशासन नोएडा प्राधिकरण,सीए राजीव जैन, राहुल गुप्ता, डॉक्टर एसपी जैन, जीके बंसल, रोहिणी नागर, मिलिंद सुमन मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी को आयोजन समिति के मुख्य सलाहकार विकास बंसल व मेल प्रमुख अशोक गोयल ने पटका पहना कर एवं मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि वह आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया इसके अलावा आयोजन समिति के विकास जैन, राजीव अग्रवाल, दशरथ बंसल, विराट अग्रवाल, सुनील अग्रवाल ,केशव बागला, उदयवीर सिंह, पीयूष गोयल, अनिल गुप्ता, प्रमोद पाठक ,नितिन बंसल, हरिओम गुप्ता, कार्तिक मिश्रा,ललित गर्ग ,एम .के. चोपड़ा, महावीर गोयल, विकल गुप्ता, विकास बंसल,एकांस गर्ग ,अशोक अग्रवाल केशव गंगल, CA मनोज अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल, ललित सिंगला ,प्रशांत गोयल, धर्मपाल चौहान, सी एल शुक्ला, नवीन गुप्ता ,सुशील सूद, नवीन गुप्ता, चंद्रेश शर्मा, राजेश जिंदल, मुकेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राम रतन शर्मा ,विकास मित्तल आदि मौजूद थे।विपिन अग्रवालअध्यक्षश्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी