Byfacewarta

Oct 8, 2024
Spread the love
3 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

सूरजपुर:– श्री आदर्श रामलीला कमेटी मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि आज दिनाँक 8 अक्टूबर 2024 को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला मंचन पर बतोर मुख्यतिथि पूर्व प्रदेश कैबिनेट मंत्री एमएलसी अशोक कटारिया एवं दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर  पहुँचे रामलीला मंचन आरती की शुरुवात से हुई और आज भगवान राम का पंचवटी आगमन शूर्पणखां की नाक काटना खरदूषण वध रावण द्वारा शिव पूजन सीता लक्ष्मण संवाद सीता हरण जटायु मरण राम लक्ष्मण द्वारा सीता जी खोज प्रसंग रामलीला में मंचन करने आये कलाकारों के ज़रिये बढ़े ही मार्मिक ढंग से दृश्य प्रस्तुत किया गया दर्शकों ने बड़े ही भाव विभोर होकर कलाकारों की कलाकारी को सराहा रामलीला मैदान बराही मंदिर पर आयोजित रामलीला में पूर्व प्रदेश मंत्री मान्य अशोक कटारिया ने कहा कि रामलीलाओं के माध्यम से भगवान राम के आदर्श जीवन से पिता पुत्र का प्यार भाई को भाई का आदर भाव एक दूसरे का समर्पण भगवान राम की लीलाओं में अनंत मर्यादित बातें है दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि भगवान राम की लीलाएँ अपरंपार है उन्होंने अराजकता राक्षसों का वध कर शांति स्थापित की और जब राम अवध के राजा बने तब उनके राज में कभी किसी घर में ताले नहीं लगते थे भगवान राम ने मर्यादित रहते हुए कार्य किये आदर्श रामलीला अध्यक्ष सतवीर भाटी जी ने कहा मेला और रामलीला मंचन देखने के लिये रोज़ भारी संख्या में दर्शक पहुँच रहे है मेले में बच्चे झूला झूलने से लेकर खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द लिया और आये हुए श्रद्धालु भक्त मेले में ख़रीदारी घरेलू सामनों के स्टालों से ख़रीद रहें है रामलीला कमेटी महासचिव सत्यपाल शर्मा ने बताया कि मेला और रामलीला मंचन बड़े ही व्यवस्थित रूप से चल रहा है मेले की व्यवस्था और मेले में आये हुए रामलीला मंचन देखने के लिये दूर दराज से आये लोगों को कार पार्किंग व्यवस्था के साथ लोगो के लिये सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन (मेला पुलिस चोकी )और श्री आदर्श रामलीला के पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य में लगे है रामलीला मंचन पर मुख्यरूप से अध्यक्ष सत्यवीर भाटी, भूदेव शर्मा, मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा एडवोकेट, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, बिजेंद्र मुदग़ल, सचिन जिन्दल सुभाष शर्मा निखिल गर्ग सौरभ गोयल मयंक गोयल राजेश ठेकेदार, विनोद भाटी, रघुवीर सिंह जेसीबी वाले, विनोद पंडित, अशोक शर्मा, केडी गुर्जर , अमन त्यागी, अवनेन्द्र यादव, चेतन शर्मा, अनिल आर्य, रविन्द्र मास्टर, शिव किशोर विशाल कुमार सुभाष शर्मा जीन्स वाले चेतन शर्मा अरुण शर्मा नवीन देवधर ओमपाल ठाकुर डॉक्टर ओमप्रकाश शर्मा योगेश अग्रवा आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित मेले में हज़ारों (दर्शक )लोगो ने रामलीला मंचन को देखा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *