Spread the love
42 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सैंटर47. नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के एम०डी०एस० एवं बी०डी०एस० पाठ्यक्रम के छात्रों को मिला स्वर्ण पदक ।”दिनांक 18.10.2023 को चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के 35वां दीक्षांत समारोह में बी0डी०एस० में रिया गुप्ता और एम०डी०एस० पाठ्यक्रम के पेरियोडोंटोलॉजी विभाग की छात्रा डॉo प्रियंका मिश्रा ने महामहिम राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल से प्राप्त किया स्वर्ण पदकआई० टी० एस० – द एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित संस्थान आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज,

ग्रेटर नोएडा ने उत्कृष्ट शिक्षा पद्वति कायम रखते हुए विगत वर्षों की भांति एक बार फिर चौ० चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी०डी०एस० एवं एम०डी०एस० दोनो पाठ्यक्रम में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सचित आनंद ने बताया कि बी०डी०एस० की छात्रा रिया गुप्ता ने कुलपति स्वर्ण पदक तथा एम०डी०एस० के पेरियाडोंटोलॉजी विभाग की छात्रा डॉ० प्रियंका मिश्रा ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुलाधिपति स्वर्ण पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया है।उक्त छात्राओं ने चौ0 चरण सिंह विश्विद्यालय द्वारा आयोजित 35वां दीक्षांत समारोह में यह पदक प्राप्त किया।डॉ० अरोरा ने कहा कि उक्त दोनों छात्राओं ने अपनी मेहनत तथा संस्थान के शिक्षकों के पठन पाठन के तरीके से यह उपलब्धि हासिल की है।स्वर्ण पदक पाने पर खुशी जताते हुए संस्थान की छात्राओं ने इसका श्रेय अपने गुरूजनों, माता-पिता एवं अनुभवी शिक्षकों को दिया। आधुनिक तरीके के पठन पाठन की सुविधा के कारण भविष्य में भी कई छात्रों को विविद्यालय से स्वर्ण पदक मिलेगा।विद्यार्थियो की विशेष उपलब्धि पर आई० टी० एस० द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आर. पी. चड्ढा, उपाध्यक्ष श्री सोहेल चडढा, प्रधानाचर्य डॉ० सचित आनंद अरोरा ने उक्त सभी विद्यार्थियों ओर शिक्षकों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अपनी कठोर मेहनत के बल पर संस्थान के विद्यार्थी भविष्य में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

Loading