Spread the love
9 Views

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में जनपद स्तरीय युवा उत्सव / सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

गौतम बुद्धनगर: जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में जिला स्तरीय युवा उत्सव / सांस्कृतिक कार्यकम सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद के विद्यालयों एवं संस्थाओं से आये कलाकार छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, लोकगीत, जीवन कौशल अवयव, कहानी लेखन, चित्रकारी, डिम्लेमेशन एवं थीमेटिक अवयव आदि विधाओं में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप प्रमेय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कर किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द0 अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव / सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालयों एवं संस्थाओं से आये प्रतिभागी कलाकारों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया, जिसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एवं विश्वा भारती स्कूल नोएडा ने लोकनृत्य में, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल नोएडा ने लोकगीत, लोकगीत समूह, डिम्लेमेशन में, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर ने जीवन कौशल में, जागरण स्कूल नोएडा ने कहानी लेखन में, कालडूण्डरा स्कूल नोएडा ने चित्रकारी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विजेता कलाकारों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के विजेता कलाकार मण्डल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे, जिसकी सूचना पृथक से कलाकारों को उपलब्ध करायी जायेगी। आयोजित कार्यकम का सफल संचालन जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०दo अधिकारी महीपाल सिंह द्वारा किया गया। आयोजित कार्यकम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शिवराज सिंह, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब अर्चना शिरोमणि, अन्य अधिकारीगण एवं सम्बन्धित विद्यालयों व संस्थाओं के प्रधानाचार्य, अध्यापगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed