Spread the love
5 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

टूर्नामेंट में राजस्थान के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 6 फाइनल मुकाबले जीते

ग्रेनो:- नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में यूपी स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन और स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में छात्र कल्याण और खेल विभाग ओर से चल रहे राष्ट्रीय स्तर का टू स्टार प्रथम शारदा स्क्वैश टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गो के 10 फाइनल मैच खेले गए। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और प्रमाण पत्र दिए गए।

विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ कपिल दवे ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में ब्याज अंडर-11 कैटेगरी में राजस्थान के वीर श्रींगी ने पंजाब आरेन खन्ना को 11-3,11-2,11-4 ये हराया, अंडर -13 कैटेगरी में यूपी के आरुष शर्मा ने विवान खेमानी हरियाणा को 11-8,7-11,11-5,9-11,11-9 रोमांचक मुकाबले पराजित किया। अंडर-15 कैटिगरी में हर्षल राणा हरियाणा के खिलाड़ी ने यूपी अभिनव को 11-2,11-8,11-7 वहीं अंडर-17 कैटेगरी में अयान कुच्छल राजस्थान के खिलाड़ी ने चंडीगढ़ के खिलाड़ी सवीर सूद को सीधे सेटों में हरा दिया। अंडर-19 कैटेगरी में राजस्थान के सुभाष चौधरी ने 11-8,11-9,11-6 अंको से हरियाणा के प्रियांशु कुमार पर जीत हासिल की। बयाज ओपन मैच में सर्विसेज के खिलाड़ी वैभव चौहान ने 11-5,11-7,11-4 से आर्यवीर दिवान दिल्ली के खिलाड़ी को हरा दिया। उन्होंने बताया कि गल्र्स फाइनल मुकाबले में अंडर-11 कैटेगरी में तमिलनाडू की जेरुशा जेबिनद्रान को हरियाणा की आध्या ग्रोवर ने हराया। अंडर-13 कैटेगरी में राजस्थान की दिव्यांशी जैन ने दिल्ली की सनेता सिंह, अंडर-15 कैटेगरी में राजस्थान की गौरी जयसवाल ने दिल्ली की आन्या सूद और अंडर-17 राजस्थान की रितविका सिंह ने हरियाणा की देवश्री अरोड़ा को हराया। विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा इस तरह के राष्ट्रीय मुकाबले के आयोजन से छात्रों को सीखने का मौका मिलता हे। विश्वविद्यालय का उद्देश्य यही है कि शिक्षा के साथ हमारे छात्र खेलों में राष्ट्र का नाम रोशन करें ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *