Spread the love
5 Views

फेस वार्ता।
ग्रेटर नोएडा पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर द्वारा सोसायटी के अन्दर किये गए अवैध निर्माणों व अन्य समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस के गेट पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। 24 सितम्बर को जिला प्रशासन की तरफ़ से धरना स्थल पर एसीपी और यूपीएसआइडीसी के आरएम अनिल शर्मा और सोसायटी निवासियों और भारतीय किसान यूनियन (बलराज) संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता की और आश्वासन किया दिया दिनांक 26 सितम्बर को यूपीएसआइडीसी ऑफिस कासना ग्रेटर नोएडा मे बिल्डर को बुलाकर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के पदाधिकारियों और सोसाइटी निवासियों की उपस्थिति में सोसायटी की सभी समस्याओ का समूचित समाधान किया जाएगा।

लेकिन यूपीएसआइडीसी आरएम अनिल शर्मा की तरफ से कोई जवाब नही आया राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी पिछले चार दिन से स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण अस्पताल मे एडमिट है। यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर का कहना है कि आरएम अनिल शर्मा बिल्डर के अवैध निर्माण को छुपाने का पुरा प्रयास कर रहे हैं और बिल्डर को सरण दे रहे हैं। जब तक सभी अवैध निर्माण ध्वस्त नही किए जायेंगे और सभी समस्याओ का निस्तारण नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। रामकुमार नागर का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से अस्पताल मे वार्ता के दौरान जो आदेश मिला है अध्यक्ष ने कहा है की हमारी 25 सितंबर को होने वाली महापंचायत की तैयारी बड़ी जोर शोर से पूरी थी लेकिन स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण महापंचायत स्थगित कर दी गई थीं जैसे ही मैं स्वस्थ होकर घर पहुंचता हूं उसके एक-दो दिन बाद हम विशाल महापंचायत करेंगे और आरएम यूपीएसआईडीसी अनिल शर्मा व बिल्डर शशांक अग्रवाल को बता देंगे कि संगठन की एकता की ताकत क्या होती है। सोसाइटी निवासी आर पी सिंह ने कहा जब तक हमारी समस्याओं का पुर्ण रूप से समाधान नहीं होता हे तब धरना प्रदर्शन सुचारू रुप से चलता रहेगा। सोसाइटी निवासी दर्पण रहेजा ने बताया कि जब तक बिल्डर द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त नही किया जाएगा और फ्लेट, विला की रजिस्ट्री एव: सोसाइटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी बड़ी एजेंसी को और मीटर से मेंटेनेंस को अलग नही किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। धरने पर सोसायटी निवासी किशोर चतुर्वेदी, जितेन्द्र गंगवार, के पी सिंह,अरुण शर्मा, मनोज अग्रवाल,महेश शर्मा, सुनील रेवू, आशू चौहान, ठाकुर किरणपाल, अतेंदर चौहन, डाॅ नवीन भाटी,विनोद प्रताप, एस बी मौर्या, एके उपाध्यक्ष, जी सी उपाध्यक्ष,जितेंद्र सोलंकी, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रदेश सचिव सोनू खारी, यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश महासचिव संदीप नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष अशीष नागर,जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, प्रदेश संगठन मन्त्री विकास त्यागी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *