Spread the love
173 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण :- 

ग्रेटर नोएडा:- आन्ध्रप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद मे मछली का तेल और पशुओं की चर्बी युक्त पदार्थ प्रयोग किये जाने की घटना से क्षुब्ध अखिल भारत हिन्दू महासभा की जिला गौतमबुद्धनगर ईकाई ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश पाण्डेय को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रणवीर चौधरी के नेतृत्व मे संगठन सदस्यों ने गहरा रोष जताते हुए घटना को हिन्दुओ की आस्था पर एक गहरा आघात बताया। उपाध्यक्ष अरूण भाटी ने कहा कि यह बेहद ही चिंतनीय एवम निंदनीय कृत्य है जिसने करोड़ो हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है

इसलिए अखिल भारत हिन्दू महासभा संगठन प्रधानमंत्री से इस निंदनीय घटना की उचित जांच कराये जाने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग करता है। इस अवसर पर लौकेश प्रधान, सुशील कुमार, लाल सिंह, अभय सिंह, रमेश कुमार और रामनिवास सहित संगठन के अन्य लोग मौजूद रहे
धन्यवाद