Spread the love
182 Views

Loading

फेस वार्ता 

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना दादरी पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 21/09/2024 को थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 978/2019 धारा 307/34 भादवि व मु0अ0सं0 979/2019 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र कमल सिह निवासी किला मबई थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर को दोषी पाते हुए 05 वर्ष कारावास की सजा व 10 हजार रूपए की जुर्माने की सजा सुनाई गयी है। जुर्माना अदा न करने पर 20 दिन अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना सूरजपुर पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 21/09/2024 को थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 968/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 988/2024 धारा 307 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त नूर मौहम्मद पुत्र रफीक निवासी ग्राम देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को दोषी पाते हुए 04 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा व 2500 हजार रूपए की जुर्माने की सजा सुनाई गयी है। जुर्माना अदा न करने पर 01 माह 15 दिन अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।