Spread the love
26 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

नोएडा: थाना फेस 3 पुलिस द्वारा क्लियो काउंटी तिराहा सैक्टर 121 पर चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रहे मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियो को रूकने का इशारा किया गया। किन्तु पुलिस को देखकर वापस यूटर्न लेकर तेज रफ्तार से सै0 67 सर्विस रोड से सै0 66 की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियो का पीछा किया गया, पीछा करने पर मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने सै0 67 ग्रीन वेल्ट की टूटी हुई वाउंड्रीवाल से अंदर ग्रीन वेल्ट में भागने का प्रयास किया लेकिन मोटर साइकिल हडबडाहट में फिसलकर वहीं गिर गयी। मो0सा0 पर सवार दोनो व्यक्तियों ने सै0 67 की ग्रीन वेल्ट की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की

गयी कार्यवाही में बदमाश 1. रीशू पुत्र सत्यनारायण निवासी 30/166 त्रिलोकपुरी थाना न्यू विहार फेस 1 दिल्ली उम्र 24 वर्ष 2. अमित कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम अफतियापुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर हाल पता गली नं0 2 सेन पब्लिक स्कूल के पास ग्राम चोडा सै0 22 गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष पैर में गोली लगने से दोनो अभियुक्त घायल हो गये। घायल बदमाशों के कब्जे से 02 तमंचे देशी .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 14 लूट/चोरी के मोबाइल फोन व एक चोरी की मो0सा0 टीवीएस अपाचे बरामद हुयी। घायल बदमाशो नें बताया कि हम दोनो ने मिलकर यह फोन नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे राह चलते लोगो से छीने/चोरी किये है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed