फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:–
नोएडा:- सेक्टर 70 में आने वाले त्योहारी दिनों को देखते हुए क्रॉकरी एक्सपो एग्जिबीशन का शुभारंभ हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रिक और क्रॉकरी और स्टील निर्माता कंपनियों ने हिस्सा। इस प्रदर्शनी का आयोजन राजेश जिंदल द्वारा किया गया l भगवती गार्डन में आयोजित इस प्रदर्शनी में घरों में यूज़ होने वाले सभी प्रकार के अत्याधुनिक संसाधनों को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल परवीन गर्ग प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल अमित गोयल व उद्योग प्रकोष्ठ से शक्ति सिंह ने किया।
की प्रदर्शनी में मुख्य रूप से ब्लैक लोटस कंपनी को उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने लॉन्च करवाया। कार्यक्रम आयोजक राजेश जिंदल ने बताया कि ब्लैक लोटस कंपनी हमारा स्टार्टअप है और इसके प्रोडक्ट हम पूरे देश में एक साथ लॉन्च करेंगे। विकास जैन ने अपना संबोधन में कहा कि इस आधुनिक युग में भी इस तरीक़े की प्रदर्शनी से छोटे दुकानदारों को ज़्यादा फ़ायदा मिलता है। छोटे दुकानदार अपना शहर में ही प्रदर्शनी देखकर अपने ऑर्डर बुक करवा सकते हैं और त्योहारों में अपने काम को बढ़ा सकते हैं जैन ने आगे कहा कि अब ऑनलाइन कंपनियों से मुक़ाबला करने के लिए इस तरीक़े की प्रदर्शनी लगाना बहुत ज़रूरी है जिससे क्रेता और विक्रेता एक ही जगह पर मिल सके, लोकल दुकानदारों को सबसे बड़ा फ़ायदा यह होगा कि उन्हें कम लागत पर सामान अपने शहर में ही मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें दूसरे शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए स्टार्ट अप बिज़नेस करना बहुत ज़रूरी है। जब तक हम अपनी ख़ुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाएंगे तो बड़ी कंपनियां हमें काम नहीं करने देंगी l प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने कहा कि ऐसे आयोजन से एक छत के नीचे विभिन्न प्रकार की कंपनियों से मिलने का मौक़ा मिलता है l श्रीमती गुप्ता ने नोएडा की जनता से अनुरोध किया इन त्योहारों के दिनों में वो बाज़ारों में आवश्यक जाए और ऑनलाइन को नहीं कहे। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने आए हुए सभी लोगों से कहा कि लोकल फॉर वोकल के लिए मिलकर कार्य करेंगे।