फेस वार्ता। भारत भूषण
संगठन जल्द ही तीनों प्राधिकरण से सम्बंधित किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करेगा:कृष्ण नागर
ग्रेटर नोएडा:- किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गाँव चपरगढ मे किसानों की समस्याओं को लेकर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रकाश बाबू एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि यमुना प्राधिकरण में किसानों बहुत परेशान है
जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को बहुत समस्याएं है किसानों के अतिरिक्त मुआवज़ा बैकलीज एवं 7% भूखंड के लिए किसान दर दर भटक रहे हैं इस संबंध में बात संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि संगठन जल्द ही तीनों प्राधिकरण से सम्बंधित किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करेगा जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवज़ा एवं यमुना प्राधिकरण रेट में बढ़ोतरी करनी होगी इस मौक़े पर संगठन का विस्तार करते हुए अजय खटाना को मेरठ मंडल सचिव नीरज खटाना को ज़िला सचिव धीरज मावी को ज़िला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया सैकड़ों लोगों ने संगठन सस्ता ग्रहण की इस मौक़े पर डा विकास प्रधान, विनय तालान, आलोक नागर, संजय कसाना बृजेश भाटी कृष्ण नागर लौकेश भाटी हरेंद्र नागर आशु अटटा मनीष नागर मनीष खारी शुभम चेची विनोद कसाना विपिन कसाना धीरज एडवोकेट अब्दुल नईम ओमबीर बीडीसी राशिद खा अनिस त्यागी विनोद कसाना निक्की भाटी जय चेची अविनाश जगत बीडीसी ख़ालिद सहित आदि लोग मौजूद रहे।