Spread the love
12 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- गलगोटियास विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वकर्मा, जो सृष्टि के प्रथम वास्तुकार और देव शिल्पी माने जाते हैं, भारतीय संस्कृति में तकनीकी और औद्योगिक विकास के प्रतीक हैं। इस दिन हमें विशेष पूजा-अर्चना द्वारा भगवान विश्वकर्मा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। गलगोटियास विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा० के० मल्लिखार्जुन बाबू ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और फ़ैकल्टी मैम्बर्स के साथ मिलकर विश्वकर्मा भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की।

सर्वप्रथम गणपति आदि समस्त देवताओं का पूजन करने के साथ ही विश्वकर्मा भगवान की पूजा की गयी और उसके बाद विश्व कल्याण की कामना करते हुए सभी ने मिलकर हवन यज्ञ में अपनी आहुतियाँ डालकर विश्वकर्मा भगवान से पूरे विश्व में शांति और सभी के कल्याण के लिये प्रार्थना की। गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने इस पुनीत अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमारी प्रार्थना है कि भगवान विश्वकर्मा सभी के कार्यक्षेत्र में कुशलता, सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *