Spread the love
23 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- नॉलेज पार्क स्थित आई.ई.सी. समूह द्वारा इंजीनियरिंग, फार्मेसी तथा मैनेजमैंट के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सागर, प्रोफेसर विनय गुप्ता, प्रोफेसर नेम पाल सिंह , डीन प्रोफेसर विभूति शरण, प्रोफेसर शक्ति प्रकाश, प्रोफेसर मनोज प्रभाकर, सीफओ अभिजीत कुमार, रजिस्ट्ररार प्रोफेसर विपिन कुशवाहा तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

विशिष्ट अतिथी पूर्व आई पी एस अधिकारी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने छात्रों एवं अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित करें उन्होने बताया कि देश में अधिकांश संख्या में साइबर कमांडो की आवश्यकता है। अतः आगामी युवा पीढी को नवीनतम तकनीको का ज्ञान होना चाहिये । मुख्य अतिथी टीमन कंपनी के प्रबंधक श्री पंकज जैन ने छात्रों को आगामी वर्षों में कठिन परिश्रम करके अपने जीवन को ऊंचाइयों की बुलंदियों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर पूर्व वैज्ञानिक तथा निदेशक जनरल मुख्य अतिथि डा. शशि बाला सिंह ने फार्मेसी तथा प्रब्न्धन के छात्रो को प्रेरित किया । प्रो० नेम पाल सिंह ने छात्रों को रैगिंग रोकने के लिए संस्थान द्वारा उठाए गए प्रयासों के बारे में बताया । संस्थान के प्लेसमैंट अधिकरी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने छात्रों कैरियर के विकल्पों के बारे में बताया तथा आगामी वर्षों में कडी मेहनत करने की अपील कि ताकि वो ४० साल के अच्छे करियर के साथ अपनी जिंदगी को उज्जवल बना सकें। संस्थान के मुख्य डीन प्रोफेसर विभूति शरण ने संस्थान के विभिन्न नियमो से नवांगतुक छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र एवं अभिभावकों के साथ-साथ संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा शिक्षक मौजूद रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *