Spread the love
137 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-

सोसायटी निवासियों की मूलभूत सुविधाओं के स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माणों का यूपीएसआईडीसी के सहायक प्रबन्धक रमेश चंद्र यादव और सहायक प्रबन्धक धीरज शर्मा ने 30 अगस्त को सोसायटी का सर्वे किया था जांच में वहाँ अवैध निर्माण पाया गया

 ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में यह पहला मामला नहीं है जहां बिल्डरों की तानाशाही से फ्लैट वायर परेशान ना हों आए दिन कहीं गिफ्टों का मामला नजर आता है, तो कहीं पानी की समस्याओं को लेकर इसी तरह का यह मामला है जिसे भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर के विरोध में 12 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोसायटी के मार्केटिंग आफिस गेट पर जारी रहा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि पैरामाउंट बिल्डर द्वारा सोसायटी के अन्दर सोसायटी निवासियों की मूलभूत सुविधाओं के स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माणों का यूपीएसआईडीसी के सहायक प्रबन्धक रमेश चंद्र यादव और सहायक प्रबन्धक धीरज शर्मा ने 30 अगस्त को सोसायटी का सर्वे किया था जांच में वहाँ अवैध निर्माण पाया गया और सीवर लाइन बन्द होने के कारण मल-मूत्र का पानी का भराव मिला बिल्डर की सभी कमियों को अघिकारियों ने धरनास्थल पर जनता के बीच स्वीकार किया है।

और कहा है कि पैरामाउंट बिल्डर ने गलतियां की है। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोसायटी निवासी रामकुमार नागर का कहना है कि पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी में लगभग दो हजार शिक्षित और सम्मानित परिवार निवास करते है जो बिल्डर के तानाशाह रवैए के कारण अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और मल-मूत्र के गन्दे पानी पीने को मजबूर है जिससे निवासियों को गम्भीर बीमारियों के संक्रमण के फैलने के खतरा का भय सता रहा है। सोमवार को संगठन के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर और यूथ प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी के नेतृत्व में सोसायटी निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओ को लेकर यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल शर्मा से हर बिन्दू पर वार्ता चली राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी
की भी आरएम अनिल शर्मा से फोन पर वार्ता हुई यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल शर्मा ने आश्वासन दिया है कि पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और 15 दिनों के अंदर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाये राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने आरएम अनिल शर्मा से कहा है कि 11 सितम्बर को धरनास्थल महापंचायत बुलाई गई है उससे पहले समाधान करें अन्यथा संगठन 11 सितम्बर की महापंचायत में बडा निर्णय लेने पर बाध्य होगा। और बिल्डर के तानाशाह रवैए का मुंह तोड जवाब दिया जायेगा ।
इस अवसर पर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी,प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर केपी सिंह, कैप्टन धर्मपाल बैंसला, सोविदंर भाटी, रत्नेश शुक्ला, राहुल भाटी, गौरव ठाकुर, एन बी जोशी, रश्मि माथुर, आशा जोशी, दर्पण रहेजा,

Loading