फेस वार्ता। भारत शर्मा:
गौतमबुद्धनगर:- डा. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्ध नगर व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व विधायक तेजपाल नागर ने संसदीय क्षेत्र में “जनसंपर्क अभियान” के तहत दादरी विधानसभा के रानोली लतीफपुर, खटाना, मुठियानी, उपरालसी गाँव के प्रिय निवासियों से आत्मीय संवाद किया तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं केन्द्र व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन में आ रहे हैं सकारात्मक परिवर्तनों के बारे में जनता के बीच बताया।उसके उपरान्त जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सैक्टर एवं सोसाईटी सूरजपुर साईट सी, एल्डिको ग्रीन मीडोज, दिल्ली पुलिस सोसाईटी, सैक्टर 36, गामा-2, ग्रेटर नोएडा में जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगो से संवाद किया और वहां के निवासियों ने माननीय सांसद जी का भव्य स्वागत किया तथा अपनी सोसाईटी की (सड़क की साफ-सफाई कराना, पार्क में झूला लगाना, सीवर की सफाई कराना, बिजली के तार जर्जर हो चुके है जिसे बदलवाना, बारात घर की व्यवस्था कराना, पेट्रोलिंग की व्यवस्था कराना आदि ) संबंधित समस्याओं के बारे में सांसद जी को अवगत कराया।
सांसद ने कहा कि हम हमेशा आपके साथ है, और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करूंगा।इस कार्यक्रम में दादरी चेयरमैन श्रीमती गीता पंडित, एच.के. शर्मा, देवेन्द्र खटाना, सुशील प्रधान, प्रताप शिशौदिया, कन्हैया पंडित, संदीप शर्मा कुडीखेडा, सेवानंद शर्मा, रिंकी शर्मा प्रधान, देवी शरण शर्मा, मनोज शिशौदिया, प्रमोद नागर, देवेन्द्र, निरंजन प्रधान, अंकित प्रधान, सुदर्शन शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा, कालूराम शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेन्द्र खारी, भिकारी तोगड़ आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।