Spread the love
78 Views

फेस वार्ता 

एक्टर राजीव मैकले का फिल्मी सफरनामा वाकई दिलचस्प है जिन्होंने कई सीरियल्स में काम किया, जैसे :- हिंदी सीरियल कॉमेडी क्लासेस मे कॉमेडियन भारती के साथ काम किया जो की उनका पहला सीरियल था।

मुंबई:– “PIECEWING PRODUCTION ” के बैनर तले बनी फिल्म “लीगल बाबा” जो एक सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों पर बनी एक बेतरीन फिल्म है। यह फिल्म समाज को एक आईना दिखाने का प्रयास करती है। यह आज के समाज की एक ऐसी कहानी है जो आपको हँसाएगी, गुदगुदाएगी, रुलाएगी और अंत में एक संदेश भी देगी। यह एक “सोशल ड्रामा” फिल्म है, जिसमें समाज की विसंगतियों, बुराइयों, प्रेम और नियति के खेल को बहुत भी सूक्ष्म और मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है। इस फिल्म में नामी कलाकारों ने काम किया है विजय निकम जी जिन्होंने फिल्म के शीर्षक लीगल बाबा का किरदार निभाया है, पंचायत के बनराकस यानी के दुर्गेश कुमार, फिल्म और टीवी जगत के बेहतरीन अभिनेता और हास्य कलाकार कृष्णा भट्ट, फर्ज़ी वेब सीरीज अनुरेखा भगत, पंचायत 3 के नये सचिव विनोद लक्ष्मण सूर्यवंशी, कटहल’ फिल्म फेम शशि रंजन, सत्येंद्र सोनी, जिन्होंने सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज़’ में एक बेहतरीन किरदार में दिखे थे । ‘UP 65’ फेम और यशराज की आने वाली वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ के कलाकार शरत सोनू भी हैं। इस फिल्म मे राजीव ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो एक्टर राजीव मैकले का फिल्मी सफरनामा वाकई दिलचस्प है जिन्होंने कई सीरियल्स में काम किया, जैसे :- हिंदी सीरियल कॉमेडी क्लासेस मे कॉमेडियन भारती के साथ काम किया जो की उनका पहला सीरियल था उसके बाद अकबर बीरबल के कई एपिसोड किए, फिर वह चंद्रकांता, चंद्र नंदिनी, सिंदबाद, संकट मोचन महाबली हनुमान, नागार्जुन, काल भैरव, कलीरे, परमावतार श्री कृष्णा, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क, जीजाजी छत पर है, हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन , स्टार प्लस के शो “झनक” मे रेलवे पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया। इसके साथ ही क्राइम अलर्ट,क्राइम फाइल्स HDFC लाइफ इंश्योरेंस के विज्ञापन मे, एक गुजराती फिल्म, शॉर्ट फिल्म इत्यादि में काम किया। शूटिंग में व्यस्त हैं बातचीत के दौरान अपने बारे में उन्होंने कई रोचक जानकारी दी, सफलता एक दिन में नहीं मिलती तपना पड़ता है। सपनों को सिर्फ देखना नहीं जीना पड़ता है

न्यूज पेपर से मिली बॉलीवुड की कई अहम जानकारी सफल करियर की आई अब बारी..

ऐसे शख्स जिन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर बॉलीवुड में नाम स्थापित किया । जो कि एक आम परिवार से संबंध रखते हैं। जिन्होंने कई उतार-चढ़ाव के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया उनका नाम है राजीव मैकले  राजीव मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से है। उनके पिताजी का नाम सुरेश चंद मैकले है जो कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में ड्राइवर की पोस्ट पर काम करते थे,जो अब रिटायरमेंट पर हैं।  राजीव ने कॉमर्स से 12वीं करने के बाद एमकॉम की पढ़ाई पूरी की। स्कूली शिक्षा के दौरान राजीव एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे। उस वक्त एक न्यूज़ पेपर में बॉलीवुड की खबरें आया करती थी। तो राजीव बड़े बारीकी से बॉलीवुड की खबरें पढ़ते थे। उसी दिन उस न्यूज़पेपर में फिल्म लाइन से रिलेटेड खबर छपी थी। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? उसकी पूरी जानकारी न्यूज़पेपर में थी। इस जानकारी को पढ़ने के बाद ही उन्होंने अपने पिताजी से एक्टिंग लाइन में करियर बनाने को कहा तब उनके पिताजी ने उनकी बात को इतनी गंभीरता से नहीं लिया। और पढ़ाई पर फोकस करने को कहा। पर राजीव ने पूरी तरह से डिसाइड कर लिया था कि उन्हें करियर एक्टिंग फील्ड में ही करियर बनाना है। चाहे कुछ भी हो जाए कैसी भी प्रॉब्लम आ जाए, स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया। कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद वह बाहर निकलना चाहते थे। तो उन्होंने 2010 में भोपाल के फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया। फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने के साथ-साथ भोपाल में ही एक्टिंग रिलेटेड जानकारी जुटाया करते थे। उस वक्त भोपाल में फिल्म की शूटिंग होती रहती थी। एक दिन अचानक फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट में फिल्म के लिए ऑडिशन लेने के लिए कुछ को-ऑर्डिनेटर आए। उन्होंने सभी से अपना फोटो और प्रोफाइल डिटेल्स देने को कहा। तब राजीव ने उन्हें अपना फोटो और प्रोफाइल दिया। उस वक्त एक्टिंग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी सिर्फ मन में था कि एक्टिंग करना है। भोपाल में उन दिनों प्रकाश झा अपनी फिल्म “आरक्षण” शूटिंग कर रहे थे । राजीव ने “आरक्षण “फिल्म में काम किया उस फिल्म में उन्होंने बहुत ही छोटा सा रोल किया था तब अमिताभ बच्चन भी उस फिल्म में थे। उनका पहला मौका था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला। वह इस फिल्म में काम करने के बाद काफी खुश थे।

Loading