Spread the love
203 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:

ग्रेटर नोएडा:- वनस्थली पब्लिक स्कूल जीटा-1 ग्रेटर नोएडा की छात्राओं ने सी.आई.एस.एफ. के जवानों को राखी बांधकर उनके साथ राखी का त्योहार मनाया, इस अवसर पर

स्कूल की छात्रा निशा, आद्यया, अराध्या ,सुप्रिया, आयूषी, उन्नति, शाइनी, मनस्वीनी, काव्या, हर्षिता, परिधी, सौम्या, हिमिका, पलक, कनिका, नितिका, सानवी और आकृति ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य बच्चों के अन्दर देश प्रेम की भावना विकसित करना था ताकि हमारे बच्चे भी हमारे जवानों को इस राखी के माध्यम से उनका धन्यवाद दे सके कि कैसे हमारे जवान दिन रात अपने सभी दुःख दर्द भुलाकर हमारी रक्षा करते हैं ।