फेस वार्ता
“एम० डी० एस० 2024 बैच के विद्यार्थियों का नया सत्र प्रारम्भ”
ग्रेटर नोएडा:- इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० राजीव के० चुग नेशनल प्रेसिडेंट, इंडियन डेंटल एसोसिएशन मेंबर डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली ने नव प्रवेशित छात्रों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक सफल चिकित्सक बनने के लिए अनुशासन और सेवा भावना का जज्बा होना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि छात्र भी गलती कर सकते है परन्तु उन्हे अपनी गलतियां छुपानी नही चाहिए अपितु उनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होने बताया कि सभी छात्रों का उद्देश्य अपने पाठ्यक्रम में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने का होना चाहिए ताकि वह समाज के विकास में योगदान कर सके।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी डॉ० अंशुमन कुमार, डायरेक्टर ऑफ चीफ कैंसर सर्जन, धर्मशीला नारायण हास्पिटल, नई दिल्ली ने कहा कि चिकित्सक की जरूरत समाज के हर प्रकार के लोगों को हर समय पडती है। नव प्रवेशित छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाते हुए कहा कि देश के विकास की भागीदारी में चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान है। चिकित्सक का अपने मरीजो के प्रति व्यवहार शालीन होना चाहिए तथा छात्रों को चाहिए आज के इस तनाव भरे परिवेश में हर लम्हें का वे आनन्द ले तथा इस पाठ्यक्रम को अपने जीवन का यादगार समय बनायें। इस अवसर पर आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनन्द अरोड़ा, ने सभी नव प्रवेशित छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना की। उन्होने 3 साल के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा स्नातकोत्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम की सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों का अपने विषय के प्रति दृष्टिकोण अनुसन्धान एवं साक्ष्यों पर आधारित होना चाहिए। उन्होने बताया कि छात्रों को बदलते प्रौद्योगिकी के साथ बराबर ज्ञान रखने की आवश्यकता है। नव प्रवेशित छात्रों को सम्बोधित करते हुए आई० टी० एस० द एजूकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री सोहिल चड्ढा ने कहा कि चिकित्सीय क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन, कड़ी मेहनत और सेवा भावना की जरूरत है।कार्यक्रम के अंत में द्वारा कॉलेज के नियमों और विनियमों का उल्लेख किया गया और अनुशासित जीवन के माध्यम से एक चमकदार कैरियर को कैसे प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद विभागाध्यक्ष, एकेडमिक कॉर्डिनेटर और एकेडमिक स्टाफ का परिचय कराया गया।