Spread the love
58 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा 

सूरजपुर:– आर्य समाज मंदिर प्रांगण में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व NPCL के विरोध में बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता डा.धनीराम देवघर ने की संचालन ओमवीर सिंह बैंसला ने किया सम्बोधित करते हुए ओमवीर बैंसला ने बताया NPCL व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के कारण विद्युत करंट से गौ वंशो की पिछले 2 वर्ष में लगभग 29 मृत्यु होने से व किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से व्यथित होकर के.डी गुर्जर (हिन्दु युवा वाहिनी) गौ रक्षक द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 14 अगस्त 2024 को आत्मदाह करने की घोषणा की थी।

इस गंभीर विषय पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे डा.धनीराम देवघर जी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सूरजपुर कस्बे के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। NPCL द्वारा सुरक्षा दृष्टि के अनुसार विद्युत खंभे नहीं लगाए गये हैं। जिसके कारण समय–समय पर हादसे होते रहते है । एडवोकेट अतुल शर्मा ने कहा कि NPCL के अधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं हो रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि सूरजपुर का मैंन रोड़ गंदगी से भरा हुआ है। प्राधिकरण का सूरजपुर कस्बे की तरफ़ कोई ध्यान नहीं है। एडवोकेट अजय पंडित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर की 3 लाख की आबादी पर केवल 30 कर्मचारी लगाए हुए हैं। जबकि सूरजपुर में 150 कर्मचारियों की आवश्यकता है। बैठक को यूनुस प्रधान,सत्यपाल शर्मा,सतीश नागर,हरि प्रकाश दीक्षित,सुनील सोनिक,छत्रपाल मास्टर, सतीश व जितेंद्र ने प्राधिकरण व NPCL के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।सर्वसमति से सूरजपुर ग्रामवासियों ने यह निर्णय लिया NPCL के कर्मचारी गौरव, हिमांशु, आशुतोष,राहुल, गुड्डू,दीपक को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाला जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा इनको गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए व घटना स्थल वाले सभी लोहे के खंभे को हटाकर सीमेंटेड खंभे लगाए जाए। प्राधिकरण सम्पूर्ण कस्बे की जल निकाशी की व्यवस्था करे व अधिकारीयो को जिम्मेदारी तय की जाए जिससे आगे कोई हादसा नहीं हो। हिन्दु युवा वाहिनी व कामधेनु गौ रक्षा दल द्वारा की गई मांग को दिनांक 14 अगस्त 2024 तक पूरा नहीं किया जाता है। तो समस्त सूरजपुर ग्रामवासियों द्वारा हजारों की संख्या में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व NPCL के कार्यालय का घेराव करेंगे। बैठक में अवनीश सोनू भैया,हरीश नागर,भूपेंद्र फ़ागना,रविंदर मास्टर,अतुल शर्मा CA, विनोद खलीफा, राजेश ठेकेदार, विशाल गोयल,राहुल कपासिया, लालू हलवाई,विशाल कुमार, महेश शर्मा, उपदेश, महेश पिलवान,देवा पंडित, अरविंद,राकेश भाटी,जयवीर भाटी,प्रमोद भारद्वाज,राजवीर शर्मा ,भूपेंद्र ठाकुर,विवेक सिंह, साबिर खान,मदन,संजय हार्डवेयर,जयकरण भाटी,राजपाल कपासिया,चिराग, उज्जवल आदि लोग उपस्थि रहे।

Loading