Spread the love
231 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा 

नोएडा: मशहूर बॉलीवुड के गीतकार संतोष आनंद दिनेश अवाना के ऑफिस सेक्टर 93 नोएडा में पधारे उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया अवसर पर दिनेश अवाना ने कहा कि उनसे में बहुत कुछ सीखने को मिला है बहुत सारी चीज जो उनसे सीखने को हमें मिली है बहुत से दुख उन्होंने हमारे साथ अपने साझा किए हैं परमात्मा इतना बड़ा दुख किसी को भी ना दे काफी समय उन्होंने हमारे साथ साझा किए हैं

बेहद खुशी हुई इतनी उम्र में होने के बावजूद भी आज उनका जो दिल है और उनकी जो सच है बहुत ऊंची है जो सोच रखने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए संतोष आनंद का वाकई बेहद बड़ा दिल है और ऐसी सोच ऐसी सिख से हमारे दिल में हमेशा वास करेंगे संतोष आनंद आने वाले समय में भी और जो बीत गया उसमें भी और जो चल रहा है उसमें भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे ऑफिस पर आकर के मुझे बेहद सम्मान के साथ में प्रोत्साहित किया