Spread the love
61 Views

फेस वार्ता 

ग्रेटर नोएडा:- जीएनआईओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में हरियाली तीज एवं सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसे ससंस्थान के सांस्कृतिक क्लब “परंपरा” तथा सोशल क्लब “प्रयास” द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया । इस अवसर पर संस्थान की शिक्षिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल प्रो. डॉ. सविता मोहन एवं गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया । इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गाने, नृत्य और नाटक शामिल थे। सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरियाली तीज के अवसर पर संस्थान ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया। छात्र-छात्राओं ने पेड़-पौधों का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ ली। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. सविता मोहन ने कहा कि आज हम सभी हरियाली तीज का पर्व मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है, जो कि वर्षा ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह उनके सुहाग और पति की लंबी उम्र की कामना से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए । इस अवसर पर जी एन आई ओ टी ग्रुप की मैनेजमेंट मेंबर श्रीमती सपना गुप्ता ने कहा कि हमें अपने छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं पर गर्व है जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कल्पना पांडेय आमंत्रित थीं जो कि वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में मुख्याध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं।

Loading