Spread the love
37 Views

फेस वार्ता।

 पश्चिम क्षेत्र में बरसात कम होने की वजह से जेवर क्षेत्र के ग्राम ख्वाजपुर के किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से पश्चिम क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में किसानों के लिए 10 घंटे की बजाय 12 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी। इसके बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिनांक 14 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की, उसी के क्रम में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर गौर करते हुए, उत्तर प्रदेश के किसानों के हित में यह निर्णय लिया गया है।

यहां यह बताना भी समीचीन होगा कि “अगर किसी कारणवश अथवा किसी फॉल्ट की वजह से विद्युत विभाग कृषकों को 12 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं कर पा रहा है तो, वह आपूर्ति विद्युत विभाग को पूरी करनी पड़ेगी। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “किसानों के हित में लिए गए निर्णय को लेकर, प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा  का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी मांग पर, प्रदेश के किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है।”

Loading

You missed