Spread the love
166 Views

Loading

फेस वार्ता 

ग्रेटर नोएडा:- गोवा के पंजिम शहर में 27 से 29 जुलाई तक फिफ्थ फेडरेशन कप रोलर स्केट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा हैं इसका आयोजन रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया जा रहा हैं उत्तर प्रदेश रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख आकाश रावल ने बताया की 27 जुलाई से 29 जुलाई तक फिफ्थ फेडरेशन कप रोलर स्केट बास्केटबॉल चैंपियनशिप आयोजित हो रही है इसमें गौतमबुद्ध नगर जिले के 7 खिलाडियों का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 14 में 2 बालिका, अंडर 17 में 4 बालक, और सीनियर केटेगरी में 1 बालक का रोलर स्केट बास्केटबॉल टीम में हुआ है यह सभी खिलाडी

ग्रेटर नॉएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में टीम को मजबूत बनाने के लिए पिछले एक महीने से रोजाना सुबह-शाम दो से तीन घंटे तक अभ्यास करते है यह सभी खिलाड़ी 27 जुलाई को फ्लाइट से गोवा के लिये रवाना होंगे खिलाडियों का उत्तर प्रदेश की टीम चयन होने पर माता पिता बेहद खुश है

You missed