Spread the love
12 Views

फेस वार्ता।

थाना सूरजपुर अवैध हथियार के साथ दो चोर गिरफ्तार, कब्जे से दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा कारतूस तथा चोरी के 12 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।

थाना सूरजपुर लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से दो चोर 1.अंकित पुत्र राजबीर सिंह 2.देवेन्द्र पुत्र नानकचन्द को भट्टा गोलचक्कर से ओमीक्रोन-3 सर्विस रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय दो जिंदा कारतूस .315 बोर व चोरी के 12 मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी के) व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 13 बी.बी 9277 बरामद हुए है।

अभियुक्त अंकित व देवन्द्र उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध पूर्व से संगीन अपराध दर्ज है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.अंकित पुत्र राजबीर सिंह निवासी मोहल्ला सुभाषनगर, थाना खुर्जा नगर, जनपद बुलन्दशहर उम्र 22 वर्ष।

2.देवेन्द्र पुत्र नानकचन्द निवासी मोहल्ला सुभाषनगर, थाना खुर्जा नगर, जनपद बुलन्दशहर उम्र 27 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त अंकित

1.मु0अ0सं0 229/2022 धारा 392/411 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।

2.मु0अ0सं0 855/2023 धारा 341/354क/354घ/504/506 भादवि 7/8 पोक्सो एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।

3.मु0अ0सं0 358/2024 धारा 414 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त देवेन्द्र

1.मु0अ0सं0 358/2024 धारा 414 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः 1-02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर।

2-12 मोबाइल फोन चोरी के (भिन्न भिन्न कम्पनियों के)

3-एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 13 बी.बी 9277

गिरफ्तारी करने वाली टीमः

1.उ0नि0 राहुल राठी थाना सूरजपुर, कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।

2.उ0नि0 अंकुर अवस्थी थाना सूरजपुर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

3.है0का0 नरेश कुमार थाना सूरजपुर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

4.का0 संजीव कुमार थाना सूरजपुर, कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।

Loading

You missed