Spread the love
135 Views

Loading

फेस वार्ता। फेस वार्ता:- 

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा बढ़ते तापमान के दृष्टिगत गर्मी से बचाव हेतु 500 यातायात पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित की गई।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा बढ़ते तापमान व गर्मी के दृष्टिगत 500 यातायात पुलिसकर्मियों हेतु गर्मी व लू से बचाव हेतु एचसीएल फाउंडेशन और यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर के सहयोग से स्वास्थ्य सुरक्षा किट तैयार कराई गई और ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को वितरित की गई। इस किट मे गर्मी से बचाव हेतु थर्माेस्टील वाटर बोतल, चश्मा, मास्क, इलेक्ट्रोल पाउडर, ग्लूकोन-डी आदि सामान है।

सभी यातायात पुलिसकर्मियों को पोषण युक्त भोजन करने, सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचकर डयूटी करने व स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत कराने हेतु र्निदेशित किया गया है।

You missed