फेस वार्ता
अभिनेत्री रिंकु मिश्रा ने फ़िल्म चिल्लर गैंग में भूमिका अदा की है फ़रीदाबाद के सिल्वर सिटी मॉल में मचाया धमाल,इस फ़िल्म के डायरेक्टर है तरुण माहोम्मद ,निर्देशक है द्रोण नारायण, म्यूज़िक ड्रियरेक्ट है द्रोण नारायण,असिस्टेंट डायरेक्टर है रिंकु मिश्रा , इस फ़िल्म मैं निर्मता नारायण जी ने अभिनय के साथ-साथ अभिनय भी किया है , अभिनेत्री रिंकू मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म बच्चों और सिस्टम के ऊपर आधारित है , कानून को अपने हाथ में ना ले यह सिखाई गई है इस फिल्म में, निर्देशक तरूण डायरेक्शन के साथ साथ अभिनय भी किया है, निर्माता द्रोण ने अपना शानदार संगीत के साथ अपनी आवाज से दर्शक का दिल जीत लिया और मुख्य भूमिका में भीं नज़र आये ।सब से अच्छी बात यह है कि पूरी फिल्म में नयें कलाकार है, और फ़िल्म की पूरी शूटिंग फरीदाबाद में हुई है ।
ज्यादातार कलाकार फरीदाबाद के ही हैं, फिल्म हाउसफुल रही, और स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षक और शिक्षिका ने भी चिल्लर गैंग फिल्म को बहुत इंजॉय किया, अभिनेत्री रिंकू का कहना है कि इस फिल्म में काम कर के उन्हें बेहद खुशी हुई है । साथ ही वह यही भी बताती है की उन्हें फ़रीदाबाद में मुंबई वाली फिलिंग आई।फिल्म मुंबई की झोपड़ पट्टी के ऊपर फ़िल्माई गई हैं। साथ ही अभिनेत्री रिंकु द्रोण , तरुण और सभी चिल्लर गैंग को शुभकामना देती है।