“चिकित्सक का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद मरीजों की सेवा करना डॉ राकेश गुप्ता
फेस वार्ता। भारत शर्मा:
ग्रेटर नोएडा: इस समारोह के विशिष्ट अतिथि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा निदेशक एवं वरिष्ट प्रोफेसर डॉ० (ब्रिगे०) राकेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि यू०एस०ए० के कॉलेज ऑफ डेंटिस्टरी के पूर्व वरिष्ठ शिक्षक डॉ० महेश चौहान, आई०टी०एस० द एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ० आर० पी० चडढा सचिव श्री बी० के० अरोरा निदेशक पब्लिक रिलेशन सुरेन्द्र सूद, संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सचित आनंद अरोरा एवं डेंटल और मेडिकल विभागों के सभी विभागाध्यक्ष, संस्थानके सभी शिक्षकों के अतिरिक्त संस्थान बी०डी०एस० तृतीय वर्ष में अध्ययनरत सभी छात्रों के माता-पिता ने भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ० गुप्ता ने व्हाइट कोट सेरेमनी में सम्मिलित हुए छात्रों को कहा कि चिकित्सक का मुख्य धर्म निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद मरीजों की सेवा करना तथा समाज में फैल रहे बीमारियों से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराना है। विशिष्ट अतिथि डॉ० महेश चौहान ने कहा कि तरह तरह के स्वभाव के मरीज इलाज करवाने आते है चिकित्सकों का यह प्रयास होना चाहिए कि मरीजों को उन्ही की भाषा में उनकी बीमारी की पूरी जानकारी दें तथा जाति धर्म एवं लिंग का भेदभाव किये बगैर उनका सम्पूर्ण इलाज करें। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ अरोरा ने बताया कि संस्थान में बी०डी०एस० तृतीय वर्ष में अध्ययनरत सभी छात्रों को डेंटल क्लिनिक में मरीजों के इलाज करने के पूर्व उन्हें मरीजों से मधुर व्यवहार रखने के तरीके तथा उनके कुशल उपचार हेतु अन्य तकनिकी जानकारियों के बारे में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है तदुपरांत इलाज शुरू करने के पूर्व व्हाइट कोट देते हुए निस्वार्थ एवं बिना किसी भेद-भाव के आजीवन मरीजों के उचित इलाज हेतु सफथ दिलाई जाती है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी०डी०एस० के द्वितीय एवं चर्तुथ वर्ष के वार्षिक परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० अरोरा ने बताया कि संस्थान का हमेशा से ही छात्रों को अच्छी से अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास रहा है जिसके कारण प्रत्येक वर्ष संस्थान में अध्ययनरत छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त होता रहा है।संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चडढा ने व्हाइट कोट सेरेमनी में उपस्थित सभी छात्रों एवं बी०डी०एस० की वार्षिक परीक्षा में विश्वविद्यालय एवं संस्थान में उच्च रैंक प्राप्त सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।