Spread the love
120 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा: एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा ने अर्थ डे पर किया ‘पृथ्वी’ का आयोजन किया। गिव मी ट्रीज़ ट्रस्ट के प्रबंधक इश्तियाक अहमद, मिस अर्थ इंडिया 2023 सुश्री प्रियन सेन और पशु कल्याण प्रचारक नोयोनिका गोगोई अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा के ईवीपी डॉ. रमन बत्रा ने बताया की इस कार्यक्रम का उदेश्य पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

एनआईईटी के निदेशक डॉ. विनोद एम. कापसे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समारोह की अध्यक्षता की। छात्र कल्याण के डीन डॉ. मनीष कौशिक और एसोसिएट डीन छात्र कल्याण श्रीमती कनिका जिंदल ने कार्यक्रम की सनरचना की। अर्थ डे, सजावट में किसी भी प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग नहीं किया गया था,सब कुछ वेस्ट मटीरियल से बनाया गया था। छात्रों ने मिस्टर और मिस अर्थ, एनआईईटी के खिताब के लिए स्पर्धा मे भी भाग लिया, और कई क्लबों के प्रदर्शन ने धरती मां की रक्षा करने और प्लास्टिक से दूर रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।