94 Views
फेस वार्ता
ग्रेटर नोएडा:- ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के 31 तथा 40 यू पी बटालियन के एन सी सी कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाडा के तहत सिरसा गोलचक्कर पर सफाई कर देश को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया। इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने सभी को स्वच्छता का महत्त्व बताया और स्वच्छता रैली को स्वच्छता के सन्देश के साथ रवाना किया
कैडेट्स ने थर्ड ऑफिसर राजकुमार एवं परेड इंस्ट्रक्टर रुपेश की अगुआई में रैली निकाली और सिरसा गोलचक्कर पर सफाई कर अपना योगदान दिया I