Spread the love
27 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:

नोएडा ‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के दौरान डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने नोएडा विधानसभा के पंचशील प्रतिष्ठा, सैक्टर-75, मैक्स बिल्स ग्रांड वाशिंगटन, सैक्टर-75, मैक्सब्लिस व्हाइट हाउस, सैक्टर-75, एपेक्स एथेना, सैक्टर-75, जेएम अरोमा, सैक्टर-75, इलाइट गोल्फ ग्रीन, सैक्टर-79, स्काईटेक मैट्रोट, सैक्टर-76, आदित्य सेलिब्रिटी होम्स, सैक्टर-76, श्री कृष्णा अपार्टमेंट, सैक्टर-119, ए ब्लॉक, सैक्टर-122 का भ्रमण किया और वहां के निवासियों की प्रमुख समस्याओं के बारे में जाना। सभी सैक्टरवासियांे ने माननीय सांसद जी का भव्य स्वागत किया और सांसद जी ने अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका आभार प्रकट किया। सेक्टरवासियों ने सांसद जी को मुख्य रूप से फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने, खराब स्ट्रीट लाइट, पार्क की बदहाल स्थिति, पीने के पानी की समस्या एवं एसटीपी जैसी सुविधाओं के अभाव के बारे में अवगत कराया। माननीय सांसद जी ने कहा फ्लैटों की रजिस्ट्री के संबंध में प्रदेश सरकार ने जो कानून लागू किये है वह जल्द ही प्रभावी रूप से क्रियान्वित होंगें।

सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है और वहां के लोगों को सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अबकी बार 400 पार के नारे को लेकर प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है हम सब मिलकर फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुने और केंद्र में भाजपा की बहुमत की सरकार बनायें।और कहा कि आप सभी का स्नेह और सहयोग मुझे मिलता आ रहा है और हम फिर मिलकर एक साथ देश के नरेन्द्र मोदी को पुनः देष का प्रधानमंत्री बनायें।

अनमोल सिंह, उत्पल कुमार, सुमिता गुप्ता, दुष्यंत कुमार, आशीष कुमार, संजय पंडित, दिनेश जैन, सतीश माहेश्वरी, एस.सी जैन, सतवीर सिंह, राकेश कुमार, शंकर, देवेन्द्र गुप्ता, आर.पी. सिंह, रवि सक्सेना, अरुण सिरोही, अरविंद पांडेय, विषाल चैधरी, विजय शर्मा, आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Loading