Spread the love
120 Views

फेस वार्ता 

नोएडा:- आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री अनीमा श्री जी , साध्वी कर्णीका श्री , डॉक्टर सुधा प्रभा जी , साध्वी श्री समयत्व यशा जी व साध्वी श्री मैत्री प्रभा जी दिल्ली से चल कर नोएडा सेक्टर 40 मैं पधारी। तेरापंथ जैन समाज से प्रवक्ता विकास जैन ने बताया कि साध्वी श्री ज़ी का नोएडा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। आगामी दिनों में नोएडा में जैम तेरापंथ समाज द्वारा अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा । जिसमें प्रमुख तौर पर सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य विषय समाज और संस्कृति रहेगा l रविवार को सेक्टर 40 मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा ।

साध्वी श्री अनीमा श्री जी ने बताया कि इंसान किस प्रकार अपने जीवन को जीने के लिए उधेड़बुन करता है परंतु उसे सही जीवन जीने की कला का नहीं पता है हम किस प्रकार अपना जीवन संस्कार और आदर्शों के साथ जी सकते हैं। इसके ऊपर हम सोमवार को विस्तार से पत्रकार सम्मेलन में बातचीत करेंगे। तेरापंथ जैन समाज नोएडा के श्री बजरंग बोथरा ने स्वागत में कहा कि हम धन्य हैं जो ऐसी चरित्र आत्माएँ आज शहर में पधारी हैं हम इनका हृदय से स्वागत और अभिनन्दन करते हैं उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने साध्वी श्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज यदि हमें जीवन जीने की कला सीखनी है तो हमें जैन धर्म के मार्ग दर्शन पर चलना होगा। और इसका मार्गदर्शन हमें सिर्फ़ जैन साधु साध्वियां ही कर सकते हैं l जैन ने आगे कहा कि वे सोमवार को समाज और संस्कार एक बहुते महत्वपूर्ण विषय के ऊपर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन सेक्टर 40 नोएडा में किया जाएगा जिसमें नोएडा के प्रबुद्ध जन साध्वी श्री के विचार को सुनेगे। रजत बोथरा ने कहा कि हम धन्य हैं जो इन चरित्र आत्माओं का हमें स्वागत करने का मौक़ा मिला है l आज मुख्य रूप से स्वागत की घड़ी में दिलीप जी और सुरेंद्र जी मुकेश जैन आरती कोचर व कविता लोढ़ा वे जैन समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेंगे।

Loading