फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-
ग्रेटर नोएडा:- 30 और 31 मार्च को शहीद विजय विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में गुर्जर विरासत और संकल्प के अंतर्गत जश्न खेल का आयोजन होगा जोकि ओलंपिक की तर्ज पर एक बड़ा खेलों का आयोजन होने वाला है जिसमे 19 से ज्यादा खेलो को शामिल किया गया है, क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, खो खो, भाला फेंक, दौड़, स्केटिंग, ऊंची कूद ऊंची, रस्सी खींच, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी व 5 किलोमीटर वॉकिंग और बहुत से खेलों को शामिल किया गया है
ये एक यूथ एंपावरमेंट इवेंट हैं जिसका उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को एक प्लेटफॉर्म देकर अच्छे-अच्छे कोचों के साथ उनको गोल्डमेडल के लिए एक प्रोत्साहित करना है ताकि एक प्रॉपर गाइडेंस कमी की वजह से प्रतिभाओं का दामन ना हो सके ये एक राष्ट्रीय लेवल का स्पोर्ट्स चैंपियनशिप इवेंट होगा जिसमें किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं इसके रजिस्ट्रेशन www.gurjarvirasat.com पर आसानी से कर सकते हैं इसका आयोजन गीतो और भारतीय टीचर्स एसोसिएशन करा रहे हैं जिसमे ए के टी यू स्टुडेंट एसोसिएशन भी सह आयोजक के रूप में कार्य कर रहा है गीतो की आयोजक टीम से ब्रह्मसिंह पोस्टमास्टर जी, ओलंपियन कैप्टेन अमरीश अधाना जी, गीता नागर कपिल भाटी दतावली, चौधरी रजनीश गुर्जर,नरेंद्र नागर, संजय भाटी, नितिन नागर, अरुण भाटी, मनोज नागर, अंकित लोहिया, गीता नागर व पवन भड़ाना उपस्थित रहे