Spread the love

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

नोएडा 07 मार्च 2024: डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 विधानसभा नोएडा, दादरी एवं जेवर में सांसद निधि द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो का शिल्यान्यास/ लोकापर्ण कैलाश अस्पताल के पीछे वाले पार्क में किया।

विधानसभा नोएडा क्षेत्र के तिगड़ी कालोनी में 7 लाख, 50 हजार की अनुमानित लागत से इण्टरलाॅकिंग व नाली निर्माण कार्य, 9.980 लाख से छिजारसी कालोनी में इंटरलाॅकिंग व नाली निर्माण के साथ ही चोटपुर कालोनी, बहलोलपुर कालोनी, युसुफपुर चकशाहबेरी, बरौला, हिंडन विहार, तिगड़ी संत देव कालोनी, खाटू श्याम गली चोटपुर कालोनी, सलारपुर, खादर, 25 फुटा रोड बुद्ध विहार व सलारपुर में शिव नगर कालोनी सहित अन्य स्थानों पर 137.00 लाख रू0 की अनुमानित लागत से इंटरलाॅकिंग व नाली का कार्य कराये जा रहे हैं।नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार जताते हुए कहा कि दोनों ही नेताओं ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर को कई विकास योजनाएं दी हैं। इनमें जेवर में बनने वाला एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, 12 हजार करोड़ से बनने वाला बिजली घर, 1500 करोड़ की लागत से बननी वाली फिल्म सिटी, बोडाकी से परी चैक तक मेट्रो, नोएडा में एलिवेेटिड रोड और म्यूजियम सहित कई ऐसी विकास योजनाएं हैं जो गौतमबुद्धनगर को देश व प्रदेश में अग्रणी बनाती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह एक बार फिर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश की कमान सौंपे जिससे देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके।कार्यक्रम के दौरान संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि, अभिषेक शर्मा, सेवानन्द शर्मा, डी.एन सिंह, रोहित कुमार, नरेश त्यागी आदि संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Loading