फेस वार्ता। बी बी शर्मा
आगामी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए बातचीत
नोएडा:- उत्तर प्रदेश युवा मंडल के प्रदेश कार्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल सेक्टर 49 में प्रदेश कार्यालय में पहुँचने पर प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन व व्यापार मंडल की टीम ने उनका स्वागत किया। आगामी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए बातचीत की गई । अग्रवाल ने कहा कि 22 तारीख़ को हमें अयोध्या जैसा त्योहार हमारे नोएडा में आपसी सहयोग से मनाना है, उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा व्यापार हितों के लिए कार्य करती है l यदि नोएडा के किसी भी व्यापारी को कोई भी परेशानी हो तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूँगा। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने व्यापारियों की हो रही समस्याओं से उनको अवगत कराया। और उसके समाधान के लिए उन्हें माँग पत्र दिया। प्रदेश सचिव मनीष शर्मा ने सेक्टर 51 में हो रही पार्किंग की समस्याओं को उठाया। प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंगल ने GST विभाग द्वारा भेजे जा रहे नोटिस के लिए उनको अवगत कराया। प्रदेश महामंत्री प्रवीन गर्ग ने कहा कि यदि व्यापारी सुरक्षित नहीं रहेगा तो व्यापारी आने वाले आगामी चुनावों का बहिष्कार करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने विश्वास दिलाया कि 22 जनवरी को नोएडा में भव्य रूप मे दिवाली मनाई जाएगी और व्यापार मंडल द्वारा दीप माला का आयोजन किया जाएगा। आज के इस मीटिंग में जिला सचिव शिवा चौहान ने भी अपने विचार रखे। पेंट एसोसिएशन से मोतीराम ने कहा कि सेक्टर48 सदर सराय रोड का विकास किया जाए और यहाँ पक्की सड़क बनायी जाए। आज के इस मीटिंग में विपिन भदौरिया अविनाश सिंह नवीन अग्रवाल सुनील सिंह हनीफ़ ख़ान व अन्य अनेक व्यापारी सम्मिलित हुए।