Spread the love
114 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मनेजमेंट में फ्रेशर पार्टी-2023 और लाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया। जिसमे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ पुराने छात्रों ने भी धूम मचाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु अग्रवाल और सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय परफोर्मर और बॉलीवुड फेम सुनिधि चौहान को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर की। सबसे पहले रेडिओ जोकि रोकी ने छात्रों का पंजाबी बोलियों के साथ मनोरंजन किया। उसके बाद सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में सजना जी वारी वारी, जिगर मा में बड़ी आग है, शीला की जवानी जैसे अपने हिट सॉन्ग पर छात्रों की ताली बटोरी और उन्हें नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कॉलेज के लगभग दस हजार छात्रों का उत्साह देखने लायक था।