Spread the love
100 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:- दिल्ली के लीला एंबिएंस सेंटर में एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया की 47वीं कॉन्फ्रेंस के दौरान एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता में शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के डॉक्टर नितिन भगत ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता।

डॉ नितिन भगत ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के 96 डॉक्टर ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल मैच में आंध्र प्रदेश के डॉक्टर को 15-4 के पॉइंट से हराया। फाइनल मैच केरल के डॉक्टर के खिलाफ हुआ। एकतरफा मुकाबले में उन्होंने 21-7 से हरा दिया और स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद शारदा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि पदक जीतना गर्व बात हैं । यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। विश्वविद्यालय के फैकल्टी और स्टूडेंट्स हर क्षेत्र परचम लहराया रहे और नाम रोशन कर रहे है।