Spread the love
115 Views

Loading

नोएडा। फेस वार्ता:- थाना फेस 2 मोबाइल लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 मोबाइल एवं अवैध चाकू बरामद। थाना फेस-2 पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मोबाइल छीनने वाले अभियुक्त अमित पुत्र तिलक सिह को मैट्रो स्टेशन एनएसईजेड की तरफ से आने वाली पुस्ता रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूट के 02 मोबाइल व अवैध चाकू बरामद।

अभियुक्त द्वारा दिनांक 21.11.2023 को मदरसन कम्पनी हॉजरी कॉम्पलेक्स के पास से वादी का मोबाइल छीनकर फरार हो गये था। अभियुक्त का विवरणःअमित पुत्र तिलक सिह निवासी मुजेडी थाना मुजेडी जिला फरीदाबाद हालपता याकूबपुर गली न0 10 नीरज भाटी का मकान थाना फेस 02 गौतमबुद्धनगर*बरामदगी का विवरणः*लूट के 02 मोबाइल व अवैध चाकू *पंजीकृत अभियोग का विवरणः*मु0अ0स0 508/23 धारा 356/379/411/414 भादवि व 04/25 आर्म्स एक्ट, थाना फेस 2 नोएडा ।