अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकारिता दिवस पर फ़्यूचर लाइन टाईम्स समाचार पत्र ने मनाया अपना नौवें स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता: अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकारिता दिवस के पावन अवसर पर “दैनिक समाचार पत्र फ़्यूचर लाइन टाईम्स” समाचार पत्र ने मनाया ग्रेटर नौएडा के शारदा विश्वविद्यालय के परिसर में अपना नौवें स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कावेरी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय की संरक्षिका कविता मावी के संरक्षण में गणेश वन्दना और सरस्वती वन्दना के साथ आये हुए मुख्य अतिथियों और अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में सुनील शर्मा केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अशोक कटारिया सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, विजय शंकर तिवारी राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिन्दू परिषद, पी के गुप्ता कुलाधिपति शारदा विश्वविद्यालय मुख्य अतिथियों के रूप में पहुँचे। और विशिष्ट अतिथियों के रूप में गुरू जी तेजपाल नागर विधायक दादरी विधानसभा, अभिषेक शर्मा ज़िला अध्यक्ष भाजपा गौत्तम बुद्ध नगर, बिजेन्दर धामा ज़िला अध्यक्ष मयूर विहार भाजपा दिल्ली, प्रमोद भाटी एडवोकेट, संजीव सिंह निगम पार्षद दिल्ली विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।विधायक तेजपाल नागर ने मीडिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मीडिया को नीति सिद्धांत निष्ठा और नेक विचार धारा के साथ काम करना बहुत ज़रूरी है।दैनिक समाचार पत्र फ़्यूचर लाइन टाईम्स” मुख्य संपादक ओमबीर आर्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। और अपने अभिभाषण में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ तो है ही इसके साथ ही आज के आधुनिकतम समाज में उसकी ज़िम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभिषेक शर्मा ने अपने अभिभाषण में कहा कि मीडिया चाहे तो अपनी निष्ठा और ईमानदारी के बल पर समाज को एक नयी दिशा प्रदान कर सकता है। समाज और राष्ट्र में महत्वपूर्ण और नये बदलाव ला सकता है। शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति वाई के गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को मीडिया जगत में अपना स्थान नयी सोच और नयी ऊर्जा के साथ बनाना चाहिये जिससे वो मीडिया के माध्यम से समाज को कुछ करके दिखा सकें।कार्यक्रम का संचालन अल्पना सुहासनी ने किया और दैनिक समाचार पत्र फ़्यूचर लाइन टाईम्स चीफ़ ब्यूरो मनोज तोमर और उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस शानदार कार्यक्रम में कावेरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करके भारतीय संस्कृति की महान विधाओं की छटा बिखेर कर सबका मन मोह लिया।
भाजपा के ग्रेटर नौएडा के पूर्व मीडिया एग्जीक्यूटिव और कवि भगवत प्रशाद शर्मा ने वतन के रखवालों को सलाम नामक देश भक्ति की कविता सुनाकर पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। सभी बच्चों और कावेरी स्कूल के स्टाफ़ को स्मृति चिह्न प्रदान करके पुरस्कृत किया गया।